सरस्वती विद्या मंदिर कन्या उच्च बिलासपुर में धूमधाम से मनाया लोहड़ी पर्व
( words)

बिलासपुर के निहाल सेक्टर में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर कन्या उच्च में लोहड़ी पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। स्कूल प्रधानाचार्य पूनम की अगवाई में आयोजित इस कार्यक्रम प्राईमरी विंग और उच्च के सभी बच्चों ने भाग लिया। प्रधानाचार्य पूनम ने बच्चों को लोहड़ी पर्व की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान बच्चों ने विभिन्न प्रकार की लोहडिय़ां गाकर नृत्य किया। स्कूल प्रबंधन की ओर से बच्चों को रेवडिय़ां व मूंगफली बांटी गई। इस अवसर पर पूनम शर्मा, अंजना, कोमल, अनिता, रितु मेहता, अमरी देवी, माया, सुदेश, मीना, गीता, सेविका विमला, बस चालक करतार व काकू मौजूद रहे