नशामुक्ति के लिए जागरुकता अभियान आरम्भ करेगी संवेदना : सुरजीत सिंह परमार

संवेदना चैरिटेबल घुमारवीं की मासिक बैठक घुमारवीं में संपन्न हुई जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में सभी सदस्यों ने अपने विचार रखे तथा निर्णय लिया कि संस्था पहले की तरह गरीब असहाय लोगों व सामाजिक कार्य में निरंतर काम करती रहेगी। बैठक को संबोधित करते हुए संस्था के अध्यक्ष सुरजीत सिंह परमार ने कहा कि हमारे समाज में नशा एक बहुत बड़ी समस्या बन चुकी है जिस कारण कई परिवार तबाह हो गए! इस लिए संस्था की तरफ से नशामुक्ति के लिए जागरुकता अभियान चलाया जाएगा जिसमें युवाओं के अलावा बच्चों के परिजनों को जागरूक किया जाएगा कि किस तरह से बच्चों को नशे से दूर रखा जा सकता है। इस अवसर पर संस्था के पूर्व अध्यक्ष होशियार सिंह चंदेल, राजेश धर्माणी ,प्रकाश महाजन, जगदीश कुमार, सोनिका शर्मा, राजेंद्र ठाकुर, दीनानाथ, मनोहर लाल, राजीव शर्मा, संजीव मल्होत्रा, राजपाल शर्मा, राकेश ठाकुर, कमल ठाकुर,दीपक पटियाल, सुरेंद्र बादल, संजीव विमान व रमनीश शर्मा ने भी अपने विचार रखे।