हिमाचल की महिला हैंडबॉल टीम ने रजत पदक हासिल किया

दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में सम्पन्न हुई 65वीं राष्ट्रीय स्कूल प्रतियोगिता में हिमाचल की महिला हैंडबॉल टीम ने रजत पदक हासिल किया है। यह जानकारी टीम कोच स्नेहलता ने दी। उन्होंने बताया कि पूल मैच में हिमाचल ने उत्तराखंड व राजस्थान को पराजित किया। एकतरफा मैच में उत्तराखंड को 11-5 व राजस्थान को 22-11 से हराकर प्रीक्वाटर फाईनल में प्रवेश किया। प्रीक्वाटर फाईनल में हिमाचल के मुकाबला गुजरात से हुआ। गुजरात को भी प्रीक्वाटर फाईनल में एकतरफा 11-4 से हराकर कर क्वाटर फाईनल में तेलंगाना को 24-13 से पराजित किया। हिमाचल ने जीत का सफर आगे बढ़ाते हुए हरियाणा को भी सेमीफाईनल मैच में 19-14 से पराजित कर फाईनल में प्रवेश किया। हिमाचल प्रदेश अंडर 19 महिला हैंडबॉल टीम का फाईनल मुकाबला प्रतियोगिता की आयोजक टीम दिल्ली से हुआ। बड़े ही संघर्षपूर्ण मैच में दिल्ली ने 1 गोल से मैच जीत लिया। दिल्ली ने हिमाचल को 21-20 से हराया।हिमाचल प्रदेश अंडर 19 महिला हैंडबॉल टीम ने रजत पदक हासिल किया। प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रियंका ठाकुर, भावना शर्मा के साथ अंजली, अरुला, रेखा, निधि व चेतना ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।