प्राथमिक शिक्षको की लंबित मांगो का जल्द हो निपटारा: बसंत ठाकुर

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ सदर खंड की बैठक शनिवार को राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला दसगाँव में संघ के अध्यक्ष बसंत ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक के दौरान संघ की खंड स्तरीय महिला विंग का गठन तथा प्राथमिक शिक्षको से जुडी विभिन्न मांगो व समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में सर्वप्रथम सभी सदस्यों ने सदर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की महिला विंग की अध्यक्षा के रूप में राजकीय केंद्र पाठशाला चांदपुर में तैनात केन्द्रीय मुख्य शिक्षिका सरिता मिश्रा को सर्वसम्मति से चुना गया तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला शिल्ला के जेबीटी अध्यापक पुरुषोतम कुमार को मुख्य प्रैस सचिव जिम्मा सौंपा गया। संघ ने उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा बिलासपुर व खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सदर से मांग की कि प्राथमिक अध्यापको के लंबित सभी मामलो का शीघ्र निपटारा किया जाए। बैठक को संबोधित करते हुए राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ सदर खंड अध्यक्ष बसन्त ठाकुर ने कहा कि संघ प्राथमिक शिक्षको की मांगो को जल्द से जल्द हल करने के लिए प्रयासरत है। संघ ने प्राथमिक शिक्षको से जुड़े सभी वर्गों से उनकी समस्याओं के बारे में गहन चर्चा करके प्रदेश स्तर पर 26 सूत्रीय मांग पत्र तैयार किया है जिसे इसी माह निदेशक प्रारंभिक शिक्षा के साथ होने वाली प्रस्तावित बैठक में रखा जाएगा तथा उनका समाधान करवाया जाएगा। बैठक में राजकीय प्राथमिक अध्यापक संघ के प्रदेश सहसचिव राम स्वरूप, संगठन मंत्री कमलेश कुमार, प्रैस सचिव जोगिन्द्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष मदन लाल शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष सुशिल कुमार, जिला सलाहकार यशवंत ठाकुर, जिला संगठन मंत्री विजय चंदेल, खंड महामंत्री राजू राम शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश कुमार, उपाध्यक्ष गोपाल भड़ोल, वीणा धीमान व केन्द्रीय मुख्यशिक्षक रोशन लाल कौंडल विशेष रूप से उपस्थित थे।