झंडूता विधानसभा क्षेत्र में पिछले दो सालों से केवल हवाई घोषणाएं ही हुई : विवेक कुमार
( words)

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव एवं पूर्व चेयरमैन एपीएमसी विवेक कुमार ने कहा कि झंडूता विधानसभा क्षेत्र में पिछले दो सालों से केवल हवाई घोषणाएं ही हुई है। जबकि वर्तमान में झंडूता विधानसभा क्षेत्र में लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित है और आज सड़कों की हालत दयनीय स्थिति में है। स्कूलों में स्टाफ की कमी है। पीएचसी और सीएचसी में डॉक्टर नहीं है और विधायक कोरी घोषणाओं की लड़ी लगा कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। अब तो भारतीय जनता पार्टी के झंडूता के नेता भी मान रहे हैं कि झंडूता विकास के नाम पर पिछले दो सालों में पिछड़ चुका है। पूर्व मंत्री रिखी राम कोंडल ने भी अपनी ही पार्टी के विधायक के ऊपर सवालिया निशान लगा कर यह सत्यापित किया है कि विधायक झंडूता विधानसभा क्षेत्र का विकास करने में नाकाम साबित हुए हैं। विवेक कुमार ने कहा कि विधायक ने चुनावों से पूर्व बड़े बड़े वायदे जनता से किए थे अब जब चुनाव जीत गए हैं तो उन वायदों को पूरा नहीं किया गया। 2018 के एक बयान में विधायक महोदय ने कहा था कि री रडोह पुल का कार्य उसी वर्ष शुरु किया जाएगा जबकि 2020 चल पड़ा है और अभी तक उसमें एक ईंट तक नहीं लग पाई है। उसी तरह बरठीं में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि 3 माह के भीतर शौचालय का निर्माण बरठीं में तैयार किया जाएगा और बड़े बड़े सब्जबाग दिखाकर जनता को गुमराह करने का काम किया गया। आज भाखड़ा विस्थापितों के हितों की बात गायब है बैरी दड़ोला पुल को लेकर विधायक ने चुप्पी साध रखी है। विवेक कुमार ने बताया कि जल्द ही विधायक का पोल खोलो अभियान झंडूता विधानसभा क्षेत्र में चला कर लोगो को जागरूक किया जाएगा।