विधायक रामलाल ठाकुर सुनेंगे लोगों की समस्याएं
पूर्व काबीना मंत्री व विधायक श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र राम लाल ठाकुर दिनांक 15 जनवरी से 18 जनवरी तक अपने विधानसभा क्षेत्र नयना देवी जी में जनसमस्याओं को सुनेगें और लोगों से सम्पर्क साधेंगे। इन बैठकों में राम लाल ठाकुर विधायक निधि से दिए गए पैसों की भी समीक्षा करेंगे। राम लाल ठाकुर के इस कार्यक्रम का विवरण इस तरह से रहेगा। 15 जनवरी को ठाकुर कोठी बताला, रानीकोटला, भड़ेतर व सुंई सुरहाड़। 16 जनवरी को भाखड़ा, नकराणा, स्वाणा व खरकड़ी में होंगे। इसी दिन शाम को श्री नैना देवी जी, घ्वांडल एवं मंड्याली ग्राम पंचायत के कार्यकर्ता बंधुओं की बैठक शाम 6 बजे, लोक निर्माण विभाग के नैना देवी जी विश्रामगृह में रखी गई है। 17 जनवरी को माकड़ी, भाखड़ा, नैहला व धलेत 18 जनवरी को जगातखाना, तनबौल, छड़ोल व कल्लर में लोगों की समस्याएं सुनेंगे।
