लाडली फाउंडेशन ने गरीब बच्चों को बांटी मूंगफली व रेवड़ियां
( words)
लोहड़ी व मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में लाडली फाउंडेशन की जिला अध्यक्ष अनीता शर्मा एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि गोतम के संयुक्त नेतृत्व में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को मूंगफली, रेवड़ी तथा मिठाई बांटी। इसके अलावा लोहड़ी व मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में द्वितीय चरण में लूहणु जाने वाले मार्ग पर स्थित रोड़ा सेक्टर के पास झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब बच्चों को खाना खिलाया जाएगा। उन्होंने सभी अन्य सामाजिक संस्थाओं से भी आग्रह किया कि सभी त्यौहारों के उपलक्ष्य में सभी संस्थाएं गरीब बच्चों के साथ भी खुशियां बांटे। इस अवसर पर प्रियंका, मनीषा, शिवानी, इत्यादि पदाधिकारियों ने भाग लिया।
