हिमकेयर बनाने की प्रक्रिया पुनः शुरू,पात्र बनवाएं हिमकेयर स्मार्ट कार्ड
विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में लोगों को स्वास्थ्य संस्थानों के माध्यम से घर-द्वार के नजदीक बेहतर तथा गुणात्मक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य क्षेत्र में अनेकों योजनाएं आरंभ की गई हैं जिनसे आम जनता को व्यापक लाभ पहुंच रहा है। साथ ही जिला बिलासपुर के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए क्षेत्रीय हस्पताल में मेडिकल स्पेशलिस्ट डॉ अतुल शर्मा तथा शल्य चिकित्सक डॉ अमित शर्मा की नियुक्ति की गई है जिन्होंने अपना कार्यभार संभाल लिया है तथा लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय हस्पताल के लिए चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सौरभ शर्मा के आदेश भी हो चुके हैं जो कि शीघ्र ही अपना कार्यभार ग्रहण कर लेंगें। अस्पताल के दवाईयों के सिविल स्टोर के कुशल संचालन के लिए भी चीफ फार्मासिस्ट पदमवीर चंदेल के आदेश कर दिए गए हैं, जिन्होंने भी अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के लोगों के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में हिमकेयर योजना आरंभ की गई हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत स्मार्ट कार्ड बनवाने की प्रक्रिया दोबारा से शुरू हो गई है, और इसके अतंर्गत स्मार्ट कार्ड प्रथम जनवरी से 31 मार्च तक बनाये जा सकते है। उन्होंने बताया कि हिमकेयर योजना के अंतर्गत अस्पताल में दाखिल होने पर परिवार के पांच सदस्यों को पांच लाख रूपए तक के फ्री इलाज की सुविधा मिलती है। उन्होंने कहा कि पात्र लोग लोकमित्र केंद्रों और निजी साइबर कैफे में जाकर हिमकेयर के अंतर्गत स्मार्ट कार्ड बनवा लें। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहारा योजना भी आरंभ की है, जिसके तहत पात्र लोगों को 2 हजार रूप्ए की सहायता का भी प्रावधान है।
