सीनियर सेस्टोबॉल नेशनल फेडरेशन कप में हिमाचल की टीम का बेहतर प्रदर्शन
( words)

हिमाचल प्रदेश के खिलाडिय़ों ने सीनियर सेस्टोबॉल नेशनल फेडरेशन कप में लड़के और लड़कियों की टीमों ने भाग लिया। हिमाचल प्रदेश सेस्टॉबॉल एसोसिएशन के चेयरमैन विवेक कुमार ने बताया कि प्रदेश सचिव गुरदेव गुज्जर और कोच कर्म चंद तथा टीम मैनेजर किरन कुमारी की अध्यक्षता में 9 जनवरी से 11 जनवरी तक डॉक्टर अम्बेडकर कॉलेज गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में आयोजित टूर्नामेंट में भाग लिया । जिसमें पूरे भारत वर्ष की टीमों ने भाग लिया। हिमाचल प्रदेश की लड़कियों की टीम का मैच तेलंगाना की टीम के साथ हुआ जिसमें 8गोल तेलंगाना ने किया और हिमाचल 4 गोल करके हार गया । वहीं लड़को की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात की टीम को एकतरफा मैच में 50 के मुकाबले 5 गोल से हरा कर क्वार्टरफाइनल मैच में मेजबान उत्तर प्रदेश की टीम के साथ कड़े मुकाबले में 43 और 40 गोल में हार का सामना करना पड़ा। इस से पहले सब जूनियर नेशनल टूर्नामेंट दिसंबर में बंगलौर में लड़के और लड़कियों की टीमों ने भाग लिया था।