हमीरपुर: नालियो में बिछा जाल सफाई करने में आ रही दिक्कतें
नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर छह की राम गली में आइपीएच विभाग की कोताही के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आईपीएच विभाग की पाइपों का जाल निकासी नालियों में बिछ गया है, जिससे सफाई करने में भी दिक्कत पेश आ रही है। स्थानीय निवासी कुलदीप कुमार ने कहा कि निकासी नाली में आईपीएच विभाग ने पाइपों का जाल बिछा दिया है, इससे यहाँ पर सफाई करना भी मुश्किल हो गया है। स्थानीय पार्षद अश्वनी कुमार ने कहा कि विभागीय अधिकारियों को बताने के बाद भी समस्या पर कोई गौर नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस बारे में फिर से विभागीय अधिकारियों को बताया जाएगा, ताकि यहाँ पर सफाई की जा सके । पाइपों के जाल को हटाकर यहाँ पर एक मोटी पाइप लाइन बिछाने के बारे में बात की जाएगी। इन निकासी नालियों में लंबे समय से सफाई नहीं हो सकी है, जबकि स्थानीय लोग कई बार आईपीएच विभाग और नगर परिषद से इस बारे में शिकायत कर चुके हैं। वार्ड में सैकड़ों लोग रहते हैं, इसके बावजूद लोगों के स्वास्थ्य को ताक पर रखकर विभागीय अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं।
