राज्य स्तरीय गणतंत्र परेड के लिए हुआ वनीता और कनु का चयन

मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुखाला बिलासपुर की 2 छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस के लिए हुआ ! विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य हरीमन वर्मा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर शिमला में आयोजित होने वाली परेड के लिए जुखाला विद्यालय की दो एनएसएस स्वयंसेवी छात्राओं का चयन हुआ है ! उन्होंने इन छात्राओ के चयन पर बधाई दी तथा बताया कि + 1 कक्षा की छात्रा वनीता तथा कनु का चयन राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ है ! यह चयन राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड से पूर्व एक शिविर में किया गया जो कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बयाड़ जिला हमीरपुर में आयोजित किया गया था। उन्होंने बताया कि यह बहुत गर्व की बात है कि राज्य स्तर पर हमारे विद्यालय की छात्राए प्रदर्शन करेंगी ! वहीँ इन स्वयंसेवकों ने इसका श्रेय प्रधानाचार्य दीपक शर्मा, एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी राकेश नड्डा व महिला प्रभारी शारदा मिश्रा को दिया है। इस अवसर पर एनसीसी प्रभारी शालिगराम पाठक ,डी पी ई मनोज ठाकुर , प्रवक्ता राजेंद्र सिंह तथा अन्य स्टाफ के सदस्य भी मौजूद थे।