विधायक राम लाल ठाकुर ने किया मौके पर समस्याओं का समाधान

श्री नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के कार्यक्रमों के अंतर्गत पूर्व मंत्री व विधायक राम लाल ठाकुर शुक्रवार को ग्राम पंचायत माकड़ी के गांव उटप्पर, ग्राम पंचायत भाखड़ा के गांव खुलवीं, ग्राम पंचायत तरसूह के नैहला, तथा ग्राम पंचायत लैहड़ी के गांव धलेत में जनता से रूबरू हुए। इस मौके पर विभिन्न जन समस्याओं की सुनवाई के साथ साथ बहुत सी समस्याओं का मौके पर ही समाधान विधायक ने किया। इस गांव के कीर्ति चक्र विजेता शहीद विजय कुमार की शहादत को नमन करते हुए विधायक राम लाल ठाकुर ने कहा कि सरकार ने न तो अपने कहे मुताबिक स्थानीय स्कूल का नाम शहीद विजय कुमार के नाम से किया और न ही शहीद के गांव की कोई सुध ली। उन्होंने कहा कि वो इस मसले को सरकार के समक्ष उठायेंगे। इस मौके पर विधायक राम लाल ठाकुर ने गांव उटप्पर के लिए संपर्क सड़क निर्माण के लिए एक लाख रुपए की राशि प्रदान की, साथ ही युवक मंडल को भवन निर्माण हेतू राशि देने की घोषणा की। इस मौके पर राम लाल ठाकुर ने युवाओं को चिट्टा आदि नशे की बढ़ते कुचक्र से बचने की बात की। उन्होंने कहा कि उन्होंने नशा निवारण के संदर्भ में भारतवर्ष के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को पत्र लिखा है। राम लाल ठाकुर ने लोगों से आह्वान किया कि आज हमें युवा पीढ़ी को नशे से बचाने की शपथ लेनी चाहिए क्यूंकि युवा ही देश की असली धरोहर तथा भविष्य हैं। ग्राम पंचायत भाखड़ा में विभिन्न विकास कार्यों हेतू छ: लाख रुपये की राशि प्रदान की । स्थानीय जनता और कार्यकर्ताओं ने ढ़ोल नगाड़ों और फूल मालाऐं पहनाकर अपने लोकप्रिय विधायक का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस मौके पर जिला परिषद के अध्यक्ष अमरजीत सिंह बंगा, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रदीप शर्मा, भाखड़ा पंचायत के प्रधान प्रभात चंदेल, उप प्रधान नरेंद्र पुरी, सहदेव राज पुरी, सुखदेव सिंह, सुरेंद्र पाल शिंदा, पूर्व प्रधान किशनलाल, संजय शर्मा, तरसूह वार्ड से बीडीसी सदस्य राधे श्याम, युवा कांग्रेस के सदस्य अतुल , सेवानिवृत्त डाक्टर रामचंद, खुर्शीद मोहम्मद, लैहड़ी पंचायत के उप प्रधान रणजीत सिंह, हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव चमेल सिंह ठाकुर, राम पाल शास्त्री, मनोज कुमार गुर्जर, अनिल कुमार, घ्वांडल पंचायत के पूर्व प्रधान बीरी सिंह सहित अन्य व्यक्ति मौजूद रहे।