नादौन पुलिस ने ढाबे पर मारा छापा मिली शराब की अवैध बोतलें
( words)
पुलिस ने जलाड़ी में स्थित एक ढावे से 11 बोतल देशी शराब ऊना न०1 की बरामद की है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जगजीत सिंह के ढावे पर छापा मारा तो छापे के दौरान ढावे से 11 बोतल शराब की बरामद की है। इसके अलावा पुलिस ने बूण में एक दुकान से 3 बोलत शराब की पकड़ी हैं। मामलों कि पुष्टि करते हुए एसएचओ प्रवीण राणा ने बताया कि दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
