सदर विधानसभा क्षेत्र को मज़बूत बनाया जाएगा: आशीष ठाकुर

कांग्रेस ने कुठेड़ा में सम्पन हुई बैठक में एकजुट होकर काम करने की बात कही। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस आशीष ठाकुर ने की। उन्होंने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र के अंदर कांग्रेस पार्टी को मजबूत किया जाएगा व आगामी पंचायती राज चुनावों के लिए भी रणनीति तैयार की जाएगी। बैठक के पश्चात युवा नेता आशीष ठाकुर की अगुवाई में कुठेड़ा चौक पर बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। इस मौके पर जनता को सम्बोधित करते हुए आशीष ठाकुर ने कहा कि आज देश के अंदर लगातार महगाई बढ़ती जा रही है। पिछले 6 महीने से प्याज के दाम कम नही हो रहे है, गैस सिलेंडर, पेट्रोल व डीज़ल के दाम निरन्तर बढ़ते जा रहे है पर केंद्र में बैठी हुई भाजपा की सरकार को जनता की कोई चिंता नही है। आज देश व प्रदेश के अंदर लगातार बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। हिमाचल प्रदेश पूरे देश के अंदर बेरोजगारी में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। प्रदेश के अंदर 9 लाख के करीब बेरोजगार युवा दर बदर घूम रहे है पर सरकार के पास उनके लिए कोई नीति नही है। भाजपा ने 2017 का विधानसभा का चुनाव जीतने के लिए आउटसोर्सिंग कर्मचारियों से वायदा किया था कि सत्ता में आने के बाद उनके लिए स्थायी नीति का प्रावधान करेंगे पर आज सरकार अपने वायदे से प्लू झाड़ते हुए नजर आ रही है। युवा नेता ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि जल्द से जल्द प्रदेश के अंदर महंगाई पर नियंत्रण किआ जाए और साथ के साथ बेरोजगार युवाओं को सरकारी व निजी क्षेत्र में रोजगार मुहैया करवाया जाए। आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के लिए स्थायी नीति का प्रावधान किया जाए अन्यथा कांग्रेस पार्टी अपना आंदोलन जारी रखेगी। इस मौके पर पटेर बीडीसी सदस्य हेम राज राणा, मेहरी काथला प्रधान कांता शर्मा, उपप्रधान कुहमझवाड़ धर्म सिंह, लोकसभा महासचिव युवा कांग्रेस मोहित शर्मा, संजीव ठाकुर, लोकसभा सचिव वीरेंदर सन्धु, रिशु चड्डा, सुंदर सिंह, प्रकाश चन्द, रामदित्ता, राकेश, अजय, देशराज, नवनीत नड्डा, सीमा देवी, लवली, रॉकी धीमान, विनोद ठाकुर, अजय राणा, राजू ठाकुर, लकी, रिंकू ठाकुर, सोनू महाजन, रिंटू, राजू ठाकुर, मनोज, शोएब, अमित व अन्य उपस्थित रहे।