मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से अनुराग द्वारा हाथ न मिलाने पर चढ़ा सियासी पारा

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल की ताजपोशी के अवसर पर शिमला में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्रियों के सामने केंद्र राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से हाथ न मिलाने और आगे बढ़ जाने पर कांग्रेस ने चुटकी ली है। सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि सार्वजनिक मंचों में भाजपा की अंर्तकलह का यह ट्रेलर है, पिक्चर आना अभी बाकि है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं अनुराग का अभिवादन कर हाथ मिलाने को हाथ आगे बढ़ाते हैं लेकिन अनुराग उन्हें इग्नोर कर केंद्रीय मंत्री के गले मिलते हैं। ऐसी परंपरा भाजपा में ही देखी जा सकती है, जहाँ एक मुख्यमंत्री तक को भी अपमानित किया जाता है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम संगठन को जोडक़र रखने वाले अध्यक्ष की ताजपोशी का था लेकिन ऐसे कार्यक्रम में भी भाजपा नेताओं की अंदरुनी पीड़ा बाहर निकल आई। जिससे साबित होता है कि प्रदेश भाजपा में कुछ भी ठीक नहीं है तथा एक-दूसरे को नेता देखना भी नहीं चाहते और अब सिर फुटव्वल की नौबत पड़ने लगी है। उन्होंने कहा कि भाजपा की अंदरुनी लड़ाई का ही नतीजा है कि प्रदेश भर में काम ठप्प होकर रह गए हैं।