विधायक सुभाष ठाकुर ने किया अनावरण, बांटे जायेंगें दो हजार कैलेंडर

हिमाचल पैरागलाईडिंग एसोसियेशन ने नये वर्ष 2020 का खूबसूरत कैलेंडर लांच किया है । जिसका अनावरण बिलासपुर के विधायक और संघ के अध्यक्ष सुभाष ठाकुर ने किया । इस कैलेंडर में उड़ते हुए पैरागलाईडर ने बिलासपुर का एक रंगीन चित्र दिखाया गया है । साथ ही बिलासपुर में साहसिक पर्यटन के उभरने से जिला के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने का दावा किया गया है । विधायक सुभाष ठाकुर के आवास पर सैंकडों लोगों की उपस्थिति में इस कैलेंडर का आज अनावरण किया गया। वहीं विधायक सुभाष ठाकुर ने इस अवसर पर पैरागलाइडिंग एसासियेशन के पदाधिकारियों को कैलेंडर विमोचन करने के बाद भविष्य के लिये शुभकामनायें दी। उन्होने कहा कि पैराग्लाइडिंग एसोसियेंशन द्वारा पैरागलाइडिंग जैसे साहसिक खेलों को बढावा देना यह साबित करता है कि आने वाले समय में साहसिक खेलों के माध्यम से युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खुलने वाले हैं। उन्होने कहा कि बिलासपुर की दोनों झीलां गोविंदसागर और केलडैम को एडवैंचर स्पोर्ट्स के लिये प्रमोट किया जायेगा। इस अवसर पर हिमाचल पैरागलाईडिंग एसोसियेशन के वरिष्ठ पदाधिकारीयों विशाल जस्सल, मनोज शर्मा, प्रविंद्र शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी व बिलासपुर जिला के कई पायलट भी उपस्थित रहे। मार्केंटिंग कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट ठाकुर सहित प्रदेश युवा मोर्चा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक शर्मा भी विशेष तौर पर शामिल रहे।