नैना देवी के दरबार में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के लिए की विशेष पूजा अर्चना

श्री नैना देवी के दरबार में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के लिए विशेष पूजा अर्चना करवाई गई। बता दें हिमाचल प्रदेश में जिला बिलासपुर का विश्व विख्यात शक्तिपीठ मंदिर श्री नैना देवी जी है। ख़ास बात यह है कि नैना देवी भाजपा के पूर्व मंत्री राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की कुलदेवी है। इसी के तहत यहां पर स्थानीय पुजारियों के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में जेपी नड्डा की सफलता को लेकर पूजा अर्चना की गई ताकि उनका राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल सफल रहे। स्थानीय पुजारियों आनंद गोपाल ,नीलम शर्मा ,सुरेश शर्मा ,सीताराम ,उमेश गौतम ,भूपेंद्र शर्मा , रिंकू शर्मा ,दीपक भूषण ,संजीव शर्मा, अंकु शर्मा ने पूजा अर्चना करके आशा प्रकट की है कि जेपी नड्डा को जो नई जिम्मेदारी मिलेगी उसका वह बड़ी बखूबी से निर्वहन करेंगे। उल्लेखनीय है कि जब भी जेपी नड्डा को कोई बड़ी जिम्मेदारी मिली है तो वह सब प्रथम अपनी कुलदेवी माता श्री नैना देवी के दरबार में परिवार सहित पहुंचते हैं। केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद भी जब वह पहले हिमाचल दौरे पर आए तो माता श्री नैना देवी के दर्शन किए। उसके पश्चात उनका अगला कार्यक्रम शुरू हुआ।