सर्वदलीय भाखड़ा विस्थापित समिति ने दी जगत प्रकाश नड्डा को बधाई

सर्वदलीय भाखड़ा विस्थापित समिति ने जगत प्रकाश नड्डा को भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि जिस प्रकार बिलासपुर सदर का विधायक व प्रदेश का मंत्री रहते हुए भाखड़ा विस्थापितों की समस्याओं ,कठिनाइयों को सुलझाने में सर्वाधिक प्राथमिकता देकर उन्हें समय -समय पर राहत पहुंचाई है ,उसी प्रकार अब इस पद पर विराजमान होने के बाद भी उनका सहयोग बना रहेगा ।
समिति के महामंत्री जयकुमार ने कहा कि समिति ने सर्वसम्मत निर्णय लिया है कि वे शीघ्र ही स्थानीय विधायक सुभाष ठाकुर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिल कर भाखड़ा विस्थापितों की शेष बची मांगों और कठिनाइयों को सुलझाने के लिए विस्तृत ज्ञापन सौंपेगे और उनसे आग्रह करेंगे कि जिस प्रकार गैर- भाखड़ा विस्थापितों की समस्याएँ सुलझाने के लिए सरकार ने दो बार संशोधन करने की अधिसूचना जारी की है ,उसी प्रकार भाखड़ा विस्थापितों के हित्त में उस नीति में आवश्यक बदलाव अथवा सुधार लाकर हजारों भाखड़ा विस्थापितों को भी राहत पहुंचाई जाये ।
बैठक ने इस बात पर भी संतोष व्यक्त किया कि पिछले दिनों बिलासपुर में पधारे केंद्रीय वित्त व कारपोरेट राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी विस्थापितों की समस्याओं को सुलझाने का आश्वासन दिया है। समिति ने सभी भाखड़ा विस्थापितों को उन कुछ शरारती तत्वों द्वारा फैलाई जा रही विभिन्न प्रकार की अफवाहों से सावधान करते हुए कहा कि वे अपनी एकता निरंतर यूं ही बनाए रखें ताकि उनकी सभी समस्याओं का हल एकमत से संभव हो सके।
बैठक में अन्यों के अतिरिक्त वरिष्ठ अधिवक्ता अमृत लाल नड्डा , जे के नड्डा , राजकुमार टाड़ू ,सुशील पुंडीर, नवदीप सिंह पटियाल , अशोक सैनी , ए एन शर्मा , एच सी चौहान , अमित चौहान , वीनस मोहम्मद , अमरसिंह कोंडल , नन्द किशोर शर्मा , देवी राम वर्मा , कृष्ण कुमार , डाक्टर नरेंद्र सांख्यायन , जगदीश कोंडल , रामसिंह , अमरजीत पंवर, कृष्णा चौहान , मदन लाल , सोहन लाल कोंडल , वन्ती गिरि , रामपाल डोगरा , शशि पाल , कुलदीप कुमार , ओंकार दास कौशल , कांशी राम चौधरी , नंदलाल कोंडल , मनोजकुमार ,सदीक मोहम्मद , लेखराम , प्रेमचंद , भूपेन्द्र सिंह और राजेन्द्र शर्मा आदि ने भाग लिया।