बिलासपुर:हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा पूर्ण राज्यत्व दिवस

पूर्ण राज्यत्व दिवस प्रदेश का महत्वपूर्ण पर्व है। समस्त नागरिक इसकी गरिमा को बनाए रखने के लिए समारोह स्थल में अपनी-अपनी उपस्थिति देकर अनुगृहित करें। यह उदगार राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह की तैयारियों के लिए बचत भवन बिलासपुर में आयोजित बैठक में उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने व्यक्त किए। उन्होंने समस्त सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों से आग्रह किया कि समारोह के सफल आयोजन के लिए अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करें तथा अपनी उपस्थिति भी सुनिश्चित करें। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह शहीद अश्वनी कुमार स्मारक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झंडुता के मैदान में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों को अपने-अपने विभाग से सम्बंधित सौंपी गई जिम्मेवारियों को पूर्ण रूप से निभाने के दिशा-निर्देश दिए ताकि इस समारोह को गरिमापूर्वक ढंग से मनाया जा सके।
इस अवसर पर समारोह स्थल में साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, स्वास्थ्य, फायर टैंडर, बैठने की सुविधा, सांस्कृतिक, परेड और पूर्वाभ्यास, स्टेज इत्यादि आवश्यक व्यवस्थाओं के अतिरिक्त अन्य मुददों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा, एडीएम विनय धीमान, एसडीएम रामेश्वर, विकास शर्मा, सहायक आयुक्त सिद्धार्थ आचार्य के अतिरिक्त जिला के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।