नुक्कड़ ‘कलादेई’ से बताई जननी सुरक्षा योजना
देश सरकार द्वारा जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत अभी तक 4,64,867 लाभार्थियों को निःशुल्क दवाइयां व अन्य सुविधाएं प्रदान की गई हैं। यह जानकारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत पूजा कलामंच बाड़ीधार सरयांज के कलाकारों ने आज नालागढ़ विकास खंड की ग्राम पंचायत नंदपुर तथा भोगपुर में आयोजित कार्यक्रमों में दी। इन ग्राम पंचायतों में कलाकारों ने गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जहां लोगों का मनोरंजन किया वहीं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी भी प्रदान की। कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक ‘कलादेई’ के माध्यम से बताया कि जननी सुरक्षा योजना का उद्देश्य गरीब गर्भवती महिलाओं को प्रसव की संस्थागत सुविधा उपलब्ध करवाना है। योजना का उद्देश्य यह है कि अगर गर्भवती महिलाओं को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाये तो इससे जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। योजना अपने उद्देश्य में सफल भी हो रही है। योजना के तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से संबंध रखने वाली बीपीएल, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति की महिलाओं के संस्थागत प्रसव के लिए सहायता राशि बढ़ाकर 1100 रुपए कर दी गई है। कलाकारों ने लोगों को योजना का लाभ लेने का तरीका एवं जरूरी दस्तावेजों की जानकारी भी प्रदान की। कलाकारों ने लोगों को बताया कि राज्य एकल खिड़की समाधान एवं अनुश्रवण प्राधिकरण द्वारा गत दो वर्षों में लगभग 5635 करोड़ रुपए निवेश की 261 परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई है। इन परियोजनाओं में 15507 लोगों को रोज़गार के अवसर प्राप्त होंगे। कलाकारों ने समूह गान ‘गांव में विकास की धारा’ के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन की जानकारी प्रदान की। लोगों को बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत 5.51 करोड़ रुपए खर्च कर 5633 घरेलू शौचालयों का निर्माण किया गया है। 1198 सार्वजनिक शौचालयों तथा 370 सामुदायिक शौचालयों के निर्माण पर 1.11 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। कलाकारों ने लोगों को अवगत करवाया कि प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण एवं राज्य के एक समान विकास के लिए नवीन योजनाएं कार्यान्वित कर रही है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस वर्ष के बजट में न केवल पिछले वर्ष की योजनाओं को और गति प्रदान की है अपितु विभिन्न क्षेत्रों के विकास के लिए नवीन योजनाएं आरंभ की हैं। कलाकारों ने उपस्थित जनसमूह से नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा टोल फ्री नशा निवारण हेल्पलाईन नंबर 1908 शुरू किया गया है। इस हेल्पलाइन का मुख्य उद्देश्य आम जनता की पहचान गुप्त रखकर उन्हें ड्रग ट्रैफिकर तथा पैडलर की जानकारी सांझा करने के लिए प्रोत्साहित करना और नशा निवारण के लिए परामर्श प्रदान करना है। इसके अतिरिक्त, राज्य में ड्रग फ्री हिमाचल मोबाईल ऐप भी शुरू की गई है। कलाकारों ने समूह गीत जल से कृषि को बल योजना, सौर सिंचाई योजना, हिमकेयर योजना, जनमंच तथा सहारा योजना की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर ग्राम पंचायत नंदपुर के प्रधान लच्छी राम, उपप्रधान कालू मोहम्मद, वार्ड सदस्य रक्षा देवी, अजय कुमार, प्रकाश चंद, ग्राम पंचायत भोगपुर के प्रधान विमल कुमार, उपप्रधान विष्णु सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
