कलाकारों ने नुक्कड़ ‘फुलबंती’ से बताई प्रधानमंत्री मातृवन्दना योजना
महिलाओं को कुपोषण से बचाने एवं बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना कार्यान्वित की जा रही है। प्रदेश सरकार यह प्रयास कर रही है कि इस योजना से राज्य की सभी पात्र महिलाओं को समय पर लाभान्वित किया जाए। यह जानकारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबंद्ध शिव शक्ति कलामंच के कलाकारों ने सोलन विकास खंड की ग्राम पंचायत दियोठी के शतल गांव तथा ग्राम पंचायत चामत भडे़च में आयोजित कार्यक्रमों में नुक्कड़-नाटकों एवं गीत संगीत के माध्यम से प्रदान की। कलाकारों ने बताया की प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं एवं धात्री महिलाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लाभार्थी महिलाओं को तीन किश्तों में 5-5 हजार रुपए की नकद प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। योजना के तहत अब तक 1,15,387 लाभार्थियों के खातों में लगभग 49 करोड़ रुपए की राशि जमा करवाई गई है। लोगों को बताया गया कि आंगनवाड़ी केंद्र या अनुमोदित स्वास्थ्य सुविधा केंद्र में गर्भधारण का पंजीकरण कराने पर 1,000 रुपये की पहली किश्त कम से कम एक प्रसव पूर्व जांच कराने पर गर्भधारण के छह माह बाद 2,000 रुपये की दूसरी किश्त और बच्चे के जन्म का पंजीकरण कराने तथा बच्चे को बीसीजी, ओपीवी, डीपीटी और हैप्टाइटिस बी या इसके समतुल्य एवज़ी टीके का प्रथम चक्र पूर्ण करने के उपरांत 2,000 रुपये की तीसरी किश्त प्रदान की जाती है। कलाकारों ने बताया कि पात्र लाभार्थी संस्था में प्रसव के बाद जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत मातृत्व लाभ के लिए अनुमोदित मानदंडों के अनुसार शेष राशि प्राप्त करने के हकदार होंगे। योजना के तहत पात्र महिला को औसतन 6000 रुपए प्रदान किए जा रहे हैं।
कलाकारों ने बताया कि महिलाओं के सशक्तिकरण एवं उनकी सुरक्षा के लिए नीतियों के बारे में सुझाव देने के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में महिला कल्याण बोर्ड का पुनर्गठन किया गया है। कलाकारों ने बताया कि 11 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक की किशोरियों व महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने व उनका कौशल विकास करके आर्थिक गतिविधियों के साथ जोड़ने के उद्देश्य ये आरम्भ सशक्त महिला योजना को प्रदेशभर में लागू किया गया है। इस योजना के तहत सभी 3226 पंचायतों तथा नगर निगम व नगर पंचायतों में 93 महिला शक्ति केंद्र स्थापित किए गए हैं। कलाकारों ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ इनका लाभ प्राप्त करने के तरीकों के बारे मे बताया। अक्षिता कलामंच के कलाकारों ने कुनिहार विकास खंड की ग्राम पंचायत ग्याणा तथा कश्लोग में गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की। कलाकारों ने बताया की प्रदेश सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पैंशन के तहत वृद्धावस्था पैंशन की आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया है। वृद्धजनों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1300 रूपये से बढ़कार 1500 रूपये की है। सामाजिक सुरक्षा पैंशन को 750 रुपये से बढ़ाकर 850 रुपये किया गया है। कलाकारों ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पैंशन के लिए पात्र व्यक्ति जिला कल्याण अधिकारी या तहसील स्तर पर तहसील कल्याण अधिकारी के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
कलाकारों ने उपस्थित जनसमूह को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी प्रदान की। लोगों को बताया गया कि हमारे युवाओं का पूरी तरह स्वस्थ एवं जागरूक होना आवश्यक है। यह तभी हो सकता है जब हमारे युवा नशे को न कहना सीखेंगे। कलाकारों ने बताया अभिभावकों को चाहिए वे अपने बच्चों की हर गतिविधि पर नजर रखें। इस अवसर पर ग्राम पंचायत दियोठी के प्रधान हेतराम, उप प्रधान देवेंद्र शर्मा, वार्ड सदस्य कांता शर्मा, ग्राम पंचायत चामत भड़ेच के प्रधान इंद्र शर्मा, उप प्रधान पुष्पा शर्मा, ग्राम पंचायत ग्याणा की प्रधान मीरा भट्टी, उप प्रधान मोहल लाल, पंचायत सचिव अशोक कुमार, महिला मंडल प्रधान यशु ठाकुर, वार्ड सदस्य सरस्वती देवी, अनिल, हेमा देवी, भावना, ग्राम पंचायत कश्लोग के प्रधान वेद प्रकाश, उप प्रधान राजेंद्र, पंचायत सचिव विनोद कुमार, वार्ड सदस्य राकेश, शीला देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
