रावमापा कन्या बिलासपुर की किशोरियों की परेड आकर्षण का केंद्र रहेगी

जिले के झंडूता में मनाए जा रहे प्रदेश के राज्यस्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस के पावन अवसर पर इस बार राजकीय कन्या पाठशाला बिलासपुर की किशोरियों की परेड आकर्षण का केंद्र रहेगी। इतिहास में पहली बार शुरू की गई इस अनूठी पहल के तहत न सिर्फ बच्चों में आत्मविश्वास पैदा करने की मंशा से ,स्कूल पुलिस कैडेट यानि एसपीसी का शुभारंभ किया गया है बल्कि इस नई विधा से जुड़कर बच्चे पहली बार राज्यस्तरीय परेड का हिस्सा भी बनेंगे। कन्या स्कूल बिलासपुर की आठवीं कक्षा की बेटियां भव्य पोशाक और टोपी में इन दिनों झंडूता स्कूल में हो रही रिहर्सल परेड में आकर्षण का केंद्र बनी हैं। पिछले तीन महीनों से लगातार कदमताल और परेड का अभ्यास कर रही इन बच्चियों का कौशल व अनुशासन देखते ही बन रहा है। स्कूल के सीपीओ नवदीप वर्मा व एसीपीओ अनुराग चढ्ढा ने बताया कि आठवीं कक्षा की 22 बच्चियां इस परेड की शोभा बढ़ा रही है। इससे पूर्व पुलिस लाईन मैदान में आयोजित इंटर स्कूल स्पोर्टस कंपीटिशन में भी इन बेटियों ने मुख्यातिथि एसपी बिलासपुर साक्षी वर्मा का दिल जीत लिया था, ये बच्चियां राज्यस्तरीय परेड में भाग ले रही है जोकि स्कूल के लिए भी गौरव का विषय है। उन्होंने बेटियों को तैयार करने के लिए पुलिस विभाग के हैड कांस्टेबल संजीव पुंडीर व चंद्रशेखर का योगदान अहम रहा है। वहीं बेटियों को नया मंच प्रदान करने के लिए स्कूल प्रधानाचार्य एसपी चढ्ढा के प्रयास सराहनीय रहे।