राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली अब अकेले कर्मचारी का नही बल्कि हर परिवार का मुद्दा : राजिन्र्द स्वदेशी

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली अब अकेले कर्मचारी का नहीं बल्कि हर उस परिवार का मुद्दा बन चुका है जिनके लिए कर्मचारी वर्षों अपनी सेवाएं सरकारों को देते हैं। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली परिवार जोड़ो अभियान के तहत राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा ने आज से पुरानी पेंशन बहाल करो, परिवार जोड़ो अभियान शुरू कर दिया है क्योंकि पेंशन का हक जितना एक कर्मचारी का है उतना ही उसके परिवार का भी है। राष्ट्रीय सयुंक्त मोर्चा के राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी राजिन्र्द स्वदेशी एवम् सुरेंदर पटियाल मीडिया सचिव जिला हमीरपुर की अध्यक्षता में आज प्रदेश भर में पेंशन बचाओ ,परिवार जोड़ो अभियान शुरू किया गया जिसके तहत हर परिवार की तरफ से पुरानी पेंशन बहाली के लिए एक -एक पत्र प्रधानमंत्री को भेजने की शुरुआत की गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी राजिन्र्द स्वदेशी ने पुरानी पेंशन की वकालत करते हुए कहा कि जब सभी लोग एक ही कानून के तहत आते है तो पेंशन के लिए अलग अलग कानून क्यों बना दिये गए है। उन्होंने कहा कि अब यह किसी अकेले कर्मचारी की नहीं बल्कि उनके परिवारों की भी लड़ाई बन चुकी है। कर्मचारियों की पेंशन बंद करने वाले खुद रिटायर होने पर या इलेक्शन हारने पर पेंशन ले रहे है। बच्चों की पढ़ाई पर लाखों रुपया खर्च होता है क्योंकि कोर्स बहुत महंगे है ऐसे में भी माता-पिता बच्चों को यह महंगे कोर्स करवाते है ताकि वे समाज मे सुरक्षित रह सकें परन्तु पहले तो नौकरी ही नहीं मिलती अगर मिलती भी है तो रिटायरमेंट के बाद पेंशन भी बंद कर दी है। ऐसे में हर परिवार सोचने पर मजबूर है कि जहाँ देश की रीढ़ कर्मचारियो को सुरक्षा नहीं तो फिर उन परिवारों का क्या होगा जहां एक भी सरकारी कर्मचारी नहीं। 1972 एक्ट के अनुसार रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली पेंशन कर्मचारी की सैलरी का ही हिस्सा होता है जिसे सेवाकाल के दौरान नहीं दिया जाता है बल्कि रिटायर मेन्ट के बाद पेंशन के रूप में दिया जाता है। सुरेंदर पटियाल जिला हमीरपुर मीडिया सचिव ने कहा कि हमारा यह अभियान तब तक चलता रहेगा जब तक पेंशन बहाल नहीं होती। कहा कि संवैधानिक तरीके से हम यह जायज हक लेंगे। और प्रधानमंत्री से आग्रह है कि कर्मचारियों के परिवारों की व्यथा समझते हुए पुरानी पेंशन जन हित मे पुनः लागू करें। इस अवसर पर जिला हमीरपुर के विभिन्न विभागों के एनपीएस धारक कर्मचारियों और पुरानी पेंशन धारक कर्मचारियों ने भी भाग लिया एवम् समर्थन दिया पवन राव, राजू राम शर्मा, प्रतिम कुमार, राजेश राणा, अरविंद कुमार, सोमेश, संजय, अनिल, संदीप, सुरेंद्र, कर्म चन्द, रिपी, तिलक राज, नरेश कुमार, बलबीर सिंह, योग राज, बीरेंद्र कुमार, विशाल धीमान, जसवीर पटियाल किशोर कुमार, राजिन्दर चौहान, विकास, सोनी, प्यारे लाल व अन्य उपस्थित रहे।