राष्ट्रीय स्तर की मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन

अखिल हिमालय महोत्सव व्यास उत्सव मेला 2020 के अवसर पर साई हॉस्टल बिलासपुर में राष्ट्रीय स्तर की मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें नॉक आउट सिस्टम से बाऊट करवाई गई। प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि हिमाचल मुक्केबाज़ी संघ के उपाध्यक्ष व जिला मुक्केबाज़ी संघ के महासचिव व व्यास उत्सव समिति के अध्यक्ष कमलेन्द्र कश्यप ने शिरकत की। जबकि सचिव व्यास उत्सव लोकेश कौशल व व्यास रक्तदाता समिति के अध्यक्ष कर्ण चन्देल ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। प्रतियोगिता में 52 किलोग्राम में सुनील कुमार किन्नौर ने जितेंद्र यूपी को पराजित कर स्वर्ण पदक जीता। 60 किलोग्राम में आशीष बिलासपुर ने रोहित दिल्ली को पराजित कर स्वर्ण जीता। ऋषभ बिलासपुर ने हिमांशु सुंदरनगर को पराजित कर स्वर्ण जीता। प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय मुक्केबाज़ी कोच विजय नेगी व कन्वीनर राकेश राक्का व मनोज ठाकुर ने किया।