विशाल भारती पब्लिक स्कूल पाल्टी हरलोग ने धूमधाम से मनाया का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह

विशाल भारती पब्लिक स्कूल पाल्टी हरलोग का वार्षिक पारितोषिक समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया, समारोह में मुख्यातिथि के रूप में त्युंन सरयून किसान एवं श्रमिक कल्याण सभा के अध्यक्ष एवं प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस आशीष ठाकुर ने शिरकत दी, समारोह की शुरुआत आशीष ठाकुर ने दीप प्रज्वलित करकर की उसके बाद गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर तिरंगा लहराया गया, स्कूल के संस्थापक किशोरी लाल व अन्य अध्यापकों ने आशीष ठाकुर को सम्मानित किया, उसके बाद स्कूल के बच्चो ने रंगारग कार्यक्रम पेश किया, कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में स्कूल के होनहार विद्यार्थियों को मुख्यातिथि के कर कमलों से सम्मानित किया गया, इस मौके पर आशीष ठाकुर ने अपने सम्बोधन में सबसे पहले समस्त जनता को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी उसके बाद आशीष ठाकुर ने अध्यापकों व अभिवावकों को बधाई देते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य है जिस तरह से बच्चों की प्रतिभा को निखारा जा रहा है वह सच मे सराहनीय है, अपने सम्बोधन में आशीष ठाकुर ने कहा कि जल्द ही वे स्थानीय जनता के सहयोग से धार उत्सव शुरू करेंगे ताकि बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को और निखारा जाए और उन्हें एक बड़ा मंच मिल सके, आशीष ठाकुर ने कहा कि आज की पीढ़ी को नशा रूपी जहर से दूर रहना चाहिए उन्होंने मंच के माध्यम से एक बार फिर मांग उठाई की स्कूल, कॉलेज व आईटीआई के बच्चों का हर तीन महीने के बाद मेडिकल चेकअप होना चाहिए ताकि अगर कोई बच्चा नशे में संलिप्त है तो उसका उपचार किया जा सके। इस मौके पर दलीप सिंह चन्देल, कमलेश ठाकुर, सुनील कुमार, बलदेव, बाली दास, जोध सिंह, रमेश, मान सिंह चन्देल, आशीष चन्देल, मनीष चन्देल व इलाके के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।