लघु उद्योग संघ उद्योग विभाग से तालमेल कर करवा रहा समस्याओं का हल

कई दिनों से औद्योगिक क्षेत्र बिलासपुर के बारे में विभिन्न समाचार पत्रों में खबरें आ रही थी जिनमें औद्योगिक क्षेत्र के प्लाटों के बारे में नकारात्मक टिप्पणियां की गई थी। पहले भी इसी प्रकार की खबरों के आधार पर बंद पड़े उद्योगों को विभाग ने नोटिस जारी किए थे फिर जिला लघु उद्योग संघ के प्रयासों से विभाग ने समस्याओं की बातचीत द्वारा निराकरण करवाया था। परिणाम स्वरूप अब वह उद्योग कार्य कर रहे हैं । कुछ इक्का-दुक्का उद्योगों की आधारभूत समस्याएं हैं। संघ के अध्यक्ष प्रेम डोगरा ने बताया कि संघ समय-समय पर उद्योगपतियों से बात करके विभागीय तालमेल द्वारा उनकी समस्याओं का निराकरण करवा रहा है जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। उद्योग विभाग भी उद्योगपतियों की समस्याओं के प्रति सजग है तथा समय-समय पर बैठकर कर उद्यमियों को प्रेरित करता रहता है । डोगरा ने बताया कि संघ के सदस्य कुलदीप चंदेल ने लघु उद्योग संघ को हस्ताक्षरित पत्र लिखकर सूचित किया है कि उनके (कुलदीप) नाम से औद्योगिक क्षेत्र बिलासपुर के बारे में भ्रमित करने वाले खबरें आ रही हैं वह उनका पूर्ण रूप से खंडन करते हैं । प्रेम डोगरा ने बताया कि उद्योग विभाग बिलासपुर ने हाल ही में इस औद्योगिक क्षेत्र के लिए कुछ नए प्रोजेक्ट भी स्वीकृत किए हैं। उन्होंने कहा कि संघ हमेशा उद्योगपतियों के सहयोग के लिए तैयार रहता है।