जल्द से जल्द बेरोजगारी रजिस्टर शुरू करे केंद्र सरकार
( words)
बिलासपुर युवा कांग्रेस की बैठक धार टटोह में सम्पन हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस आशीष ठाकुर ने की। इस मौके पर उनके साथ प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस बलदेव ठाकुर एवम सचिव लोकसभा हमीरपुर वीरेंदर सन्धु मौजूद रहे। बैठक में युवा कांग्रेस को मजबूत करने के बारे में रणनीति तैयार की गई । इस मौके पर युवा नेता आशीष ठाकुर ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज देश के अंदर बेरोजगारी पिछले 45 वर्षों के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी है। बेरोजगारी से परेशान होकर हर दिन 36 युवा आत्मदाह कर रहे है। सयुंक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के हर 5 में से 2 युवा शिक्षा या प्रशिक्षण के चलते बेरोजगार है। आज देश की अर्थव्यवस्था दिन प्रतिदिन गिरती जा रही है। इस मौके पर युवा कांग्रेस बिलासपुर के युवाओं ने केंद्र सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द बेरोजगारी रजिस्टर शुरू किया जाए ओर बेरोजगारी से झूझ रहे युवा साथियों को सरकारी व निजी क्षेत्र में रोजगार मुहैया करवाया जाए। आशीष ठाकुर ने कहा कि आज देश मे अराजकता का मौहाल बना हुआ है।आशीष ठाकुर ने कहा कि अगर जल्द से जल्द केंद्र सरकार बेरोजगार युवाओं के लिए नीति का गठन नही करेगी तो सरकार के खिलाफ प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा,जिसकी जिम्मेदारी सरकार एवं प्रशासन की होगी।इस मौके पर अजय,संदीप,अभिषेक, अक्षय,अक्षु, मनीष,लकी,अंकुश,प्रियांशु,बंटी व अन्य युवाओं ने भाग लिया।
