विभिन्न गतिविधियों में विजेता रहे विद्याार्थियों को विधायक सुभाष ठाकुर ने किया सम्मानित

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंजगाई में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में विधायक सुभाष ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि शिक्षक तथा अभिभावक भी बच्चों पर विशेष ध्यान रखें क्योंकि देश का भविष्य उन्हीं के कन्धों पर हैं। उन्होंने कहा कि यदि युवा स्वस्थ और सुरक्षित होगा तो देश भी सुरक्षित रहेगा। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने का आहवान करते हुए कहा कि वे इस सामाजिक बुराई के प्रति सचेत रहें और कभी भी नशा न करने का संकल्प लें। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ स्कूल की अन्य गतिविधियों में भी भाग लेने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में लक्ष्य को निर्धारित कर मन लगाकर पढ़ाई करें। उन्होंने कहा कि समय का सदुपयोग, कड़ी मेहनत और लगन से ही निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने पाठशाला की विभिन्न गतिविधियों में पुरस्कार विजेता रहे विद्याार्थियों को बधाई दी तथा पुरस्कार लेने से वंचित रहे विद्यार्थियों को इनसे प्रेरणा लेने का आहवान किया। प्रधानाचार्य अश्वनी गुप्ता ने मुख्यतिथि तथा अन्य अतिथितियों का स्वागत किया और वार्षिक गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मुख्यातिथि ने शिक्षा, खेलकूद तथा अन्य गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। स्कूल में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने 11 हजार रूपए देने की घोषणा की। इस अवसर जिला परिषद सदस्य सावित्री देवी, स्थानीय प्रधान सुशील शर्मा, एस.एम.सी. प्रधान छोटा राम ठाकुर, पूर्व विधायक बाबू राम, उच्च शिक्षा के उप-निदेशक पी.सी. धीमान, जिला विज्ञान पर्यवेक्षक अमृत महाजन रा.व.मा.पाठशाला मांगल के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र, रा.व.मा.पाठशाला छात्र बिलासपुर के प्रधानाचार्य जीवन ज्योति शर्मा, कमलेश ठाकुर, सेवानिवृत संयुक्त निदेशक शिक्षा सुशील पुण्डीर भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।