सौ वर्ष पूर्ण कर चुके मतदाताओं को घर जाकर किया सम्मानित

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला में 25 जनवरी को दसवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया, जिसका विषय मजबूत लोकतन्त्र के लिए निर्वाचन साक्षरता था। इस सम्बन्ध में जिला बिलासपुर के 100 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके बुजुर्ग मतदाता जो जिला स्तरीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के कार्यक्रम में बीमारी के कारण उपस्थित नहीं हो सके थे को जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त) राजेश्वर गोयल के निर्देशानुसार तहसीलदार निर्वाचन विजय शर्मा द्वारा उनके निवास स्थान पर जा कर सम्मानित किया गया। तहसीलदार निर्वाचन द्वारा 46-झंडूता विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम लधेड़ा मतदान केन्द्र बेरी दरोला की हरदेई, 48-बिलासपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम कुनाला की शिवदेई और शहरी क्षेत्र के मतदान केन्द्र लक्ष्मी नारायण मन्दिर की देवकी को उनके घर जाकर शाॅल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। उन्होंनेे उपस्थित लोगों को निर्वाचन प्रक्रिया सम्बन्धी विस्तृत जानकारी दी तथा लोगो ने भी निर्वाचन के बारे में अपने विचार साँझा किये और निर्वाचन आयोग की निर्वाचन प्रक्रिया में पूर्ण विश्वास जताया। इस अवसर पर 100 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं ने बताया कि वे प्रत्येक चुनावों में अपने मत का प्रयोग करते आ रहे हैं। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की कि प्रत्येक मतदाता खासकर युवा वर्ग मजबूत लोकतन्त्र के लिये अपने मताधिकार का प्रयोग अपने विवेक के अनुसार अवश्य करें। इस मौके पर नायब-तहसीलदार निर्वाचन राजेश कौंडल, व० सहायक दिनेश धीमान, विपिन धीमान, अखण्ड समाज सेवा समिति बहना जट्टा के प्रधान संतोष धीमान, पंचायत प्रधान बहना जट्टा विक्रमा धीमान, सेवानिवृत उप-निदेशक पंचायती राज सीता राम शर्मा पर उपस्थित रहे।