माहत्मा गांधी की पुण्य तिथि पर स्वतंत्रता संग्राम में आहुती देने वाले को किया याद
उपायुक्त बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने बचत भवन में सत्य व अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 72वें शहीदी दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा उनकी शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा भारत की आजादी के संघर्ष के दौरान अपना जीवन कुर्बान करने वाले वीर सपूतों को याद किया गया और उनकी आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर ए.डी.एम. विनय धीमान, एस.डी.एम. सदर रामेश्वर, साहयक आयुक्त सिद्धार्थ आचार्य, पी.ओ. डी.आर.डी.ए. संजीत के अतिरिक्त जिला के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहेे।मत्स्य निदेशालय में दो मिनट का मौन रखा भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में वीरवार को भारत के गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार मात्स्यिकी विभाग के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों ने निदेशक एवं प्रारक्षी, मत्स्य के नेतृत्व में मत्स्य निदेशालय परिसर में 11 बजे दो मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर उप-निदेशक महेश कुमार, देवसेन नेगी, अधीक्षक ग्रेड 1 के अतिरिक्त अन्य भी उपस्थित रहे।
