सरस्वती विद्या मंदिर मेन मार्किट में हुआ बसंत पंचमी कार्यक्रम बच्चों का किया गया विद्यारम्भ संस्कार

बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर पाठशाला मेन मार्किट में गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।। माँ सरस्वती के पूजन अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसके बाद दिव्य मंत्रोचारण के साथ हवन विधान को सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर उपस्थित बच्चो के अविभावकों सहित बच्चों ने हवन में आहुतियां डाली। इस दौरान छोटे बच्चों का सनातन परंपरानुसार विधि विधान के साथ विद्यारम्भ संस्कार किया गया, जिसमें बच्चों के जीवन मे माँ सरस्वती से सौभाज्ञ प्राप्ति की कामना की गई। इस अवसर पर स्कूल से एक शोभायात्रा भी निकाली गई जो कि पतंजली योगपीठ से जुड़े हुए शिक्षिको के घरों में जाकर वहां से रामायण ग्रंथ को लेकर वापिस स्कूल लौटी। इस शोभा यात्रा में सभी बच्चों सहित अविभावकों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया। स्कूल प्रबंधक सुरेश चौधरी ने सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी । वहीं, प्रिंसिपल ने भी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। स्कूल की सभी शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दिया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक सुरेश चौधरी सहित प्रिंसिपल रंजना शर्मा व अन्य शिक्षिकाएं , स्वप्न छाया, लीना, मीनाक्षी, प्रोमिला,मेघा उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में बच्चों के अविभावक भी उपस्थित रहे। समापन पर बच्चों सहित सभी को मां सरस्वती के आशीर्वाद युक्त दिव्य प्रसाद वितरण किया गया।