वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हर्षोल्लास से मनाया

राजकीय वरिष्ठ माध्यामिक स्कूल बंदला में वीरवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया । प्रधानाचार्य नीरज पालीवाल की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में शिक्षा उपनिदेशक निरीक्षण प्रकाश चंद धीमान ने बतौर मुख्यातिथि शिरक्त की। समारोह में स्कूल के छात्र -छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांधा। मुख्यातिथि ने स्कूल के मेधावी बच्चों को ईनाम देकर पुरस्कृत किया। शैक्षणिक क्षेत्र में ज्योति, ललिता, अर्पित, सुनील, आशीष, शिवानी, ज्योति, स्मृति, पूनम व नैन्सी आदि विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कृतिका, किरण, निशा, कृष्णा, कंगना, संजना, जागृति, रमा, नेहा, बलबीर, धीरज, तानिया, ज्योति आदि को पुरस्कृत किया जबकि खेलकूद में देवीलाल, आदित्य, सन्नी, अजय, रमन, रमा, नेहा, अरूण, अंकित आदि को पुरस्कृ त किया। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे गणेश बंदना, एक्शन सॉग, राजस्थानी नृत्य, सामूहिक गान की प्रस्तूति की गई । पर्यावरण बचाओ और मोबाइल के दुष्प्रभाव पर प्रस्तूति देकर विद्यार्थियों को जागृत किया। इस मौके पर एसएमसी अध्यक्षा निशा देवी, ग्राम पंचायत प्रधान जयपाल, प्रधानाचार्य प्रदीप ठाकुर, मुख्याध्यापक सिहड़ा सुरेंद्र धर्माणी, बीडी अध्यक्षा कमलेश शर्मा, चुनीलाल, चंदन शर्मा, बच्चों के अभिभावकगण और स्थानीय जनता भी मौजूद रही।