नुक्कड़ ‘आउं चलां स्कूल’ से बताई अटल वर्दी योजना
प्रदेश सरकार द्वारा विद्यार्थियों को आरम्भिक शिक्षा से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने की दिशा में कारगर कदम उठाए गए हैं। यह जानकारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध सप्तक कलामंच के कलाकारों ने आज धर्मपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत चम्मो तथा जाबली में आयोजित जन जागरूकता कार्यक्रमों में दी। कलाकारों ने बताया कि अटल वर्दी योजना के तहत पहली कक्षा से जमा दो कक्षा के 9 लाख से अधिक विद्यार्थियों को निःशुल्क स्मार्ट वर्दी के दो-दो सेट उपलब्ध करवाए गए हैं। कलाकारों ने उपस्थित जनसमूह का गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जहां मनोरंजन किया वहीं आम लोगों के कल्याण के लिए कार्यान्वित की गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की। कलाकारों ने नुक्कड़ ‘आउं चलां स्कूल’ के माध्यम से अटल वर्दी योजना, मेधा प्रोत्साहन योजना, अखण्ड शिक्षा ज्योति, मेरे स्कूल से निकले मोती योजना की जानकारी प्रदान की। लोगों को बताया गया कि प्रदेश सरकार द्वारा पहली, तीसरी, छठी व नौवीं कक्षा के विद्यार्थियांे को स्कूल बैग वितरित किए जा रहे हैं। योजना के तहत 2.56 लाख विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरित करने का प्रावधान किया गया है। सोलन जिला में वर्ष 2019-20 में 17695 विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरित किए गए हैं। कलाकारों ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों को जमा दो तथा स्नातक के उपरान्त प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग के लिए मेधा प्रोत्साहन योजना आरम्भ की गई है। योजना के तहत मेधावी विद्यार्थियों को मेडिकल और इंजीनियरिंग सहित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग के लिए एक लाख रुपये प्रदान करने का प्रावधान किया गया है। अक्षिता लोक कलामंच कहलोग के कलाकारों ने कुनिहार विकास खंड की ग्राम पंचायत बातल तथा चम्यावल में विकास गीत ‘गांव में विकास की धारा’ के माध्यम से प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की। कलाकारों ने बताया कि प्रदेश की 3740 राजकीय पाठशालाओं में प्री-प्राइमरी कक्षाएं आरम्भ की गई है। इन कक्षाओं में 47 हजार बच्चों का नामांकन किया गया है। कलाकारों ने बताया कि 114 महाविद्यालयों में वाई-फाई सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है तथा शेष 23 महाविद्यालयों में यह सुविधा प्रदान की जा रही है। कलाकारों द्वारा इस अवसर पर लोगों को प्रधानमन्त्री मातृ वन्दना योजना, महिला स्वरोजगार सहायता योजना सहित सौर सिंचाई योजना एवं प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत चम्यावल के प्रधान परविंद्र ठाकुर, उप प्रधान धर्मपाल, पंचायत सचिव बाबू राम, वार्ड सदस्य देवकी देवी, किरपा राम, पार्वती, कृष्णा देवी, ग्राम पंचायत बातल के प्रधान रतन लाल, उप प्रधान नरेंद्र रांगड़, ग्राम पंचायत चम्मो की प्रधान डिम्पी धीमान, पंचायत सचिव राज कुमार, वार्ड सदस्य रविंद्र सिंह, पूर्ण चंद, लता देवी, अनुराधा, ग्राम पंचायत जाबली के उप प्रधान विनय, वार्ड सदस्य जयदेव अत्री, रूबिन कुमार, यशोधा सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
