बिलासपुर में हुआ लाडली फाउंडेशन की बैठक का आयोजन

लाडली फाउंडेशन की बैठक का आयोजन जिला मुख्यालय में जिला अध्यक्षा अनीता शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें विशेष तौर पर लाडली फाउंडेशन के राज्य अध्यक्ष शालू एवं उपाध्यक्ष अनीता जसवाल ने शिरकत की। बैठक में महिला सशक्तिकरण के बारे में चर्चा की गई। राज्य अध्यक्ष शालू एवं उपाध्यक्ष अनिता जसवाल ने कहा कि भारत में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिये सबसे पहले समाज में उनके अधिकारों और मूल्यों को मारने वाले उन सभी राक्षसी सोच को मारना जरुरी है जैसे दहेज प्रथा, अशिक्षा, यौन हिंसा, असमानता, भ्रूण हत्या, महिलाओं के प्रति घरेलू हिंसा, बलात्कार, वैश्यावृति, मानव तस्करी और ऐसे ही दूसरे विषय। लैंगिक भेदभाव राष्ट्र में सांस्कृतिक, सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक अंतर ले आता है जो देश को पीछे की ओर ढ़केलता है। भारत के संविधान में उल्लिखित समानता के अधिकार को सुनिश्चित करने के लिए महिलाओं को सशक्त बनाना सबसे प्रभावशाली उपाय है इस तरह की बुराईयों को मिटाने के लिये। बैठक में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, महिला हेल्पलाइन योजना ,उज्ज्वला योजना ,महिला शक्ति केंद्र ,पंचायती राज योजनाओं में महिलाओं के लिए आरक्षण के बारे में भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। लाडली फाउंडेशन की घूमारवी इकाई की अध्यक्ष निशा कुमारी ने कहा कि गुड़िया हेल्पलाइन 1515, होशियार सिंह हेल्पलाइन 1090 महिला हेल्पलाइन 1091,चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के बारे में पूरे प्रदेश में जागरूकता सेमिनार लगाए जाएंगे। इस मौके पर दीक्षा मेहता, ज्योति कुमारी, शालिनी शर्मा, पिंकी देवी, शिवानी, वासुदेव, अजय कौशल, नीतीश कुमार इत्यादि मौजूद थे।