बजट में केंद्र सरकार द्वारा युवाओं का कोई ध्यान नही रखा गया : आशीष ठाकुर

प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस आशीष ठाकुर ने आम बजट 2020 पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करते हुए कहा कि बजट में केंद्र सरकार द्वारा युवाओं का कोई ध्यान नही रखा गया है युवाओं को रोजगार के संसाधन जुटाने के बारे में कोई चर्चा नही हुई, इससे प्रतीत होता है कि भाजपा के पास युवाओं के लिए कोई विशेष नीति नहीं है, हिमाचल प्रदेश की जनता ने जिस तरह से बढ़ चढ़कर लोकसभा चुनावों में भाजपा के पक्ष में मतदान किया था उससे लोगों को सरकार से उम्मीद थी कि बजट में हिमाचल प्रदेश को विशेष पैकेज का तोहफा मिलेगा, पर केंद्र सरकार हिमाचलियों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई, केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर ने चुनाव जीतने के लिए लोगों से वायदा किया था कि सत्ता में आते ही वो हिमाचल प्रदेश में रेल लाइन का विस्तार करेंगे पर बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि आज वो केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री होने के बावजूद हिमाचल को कुछ भी दिलवाने में असमर्थ सिद्ध हुए हैं ,भाजपा के सत्ता में आने के बाद आज जनता का बैंकों के ऊपर से भी विश्वास उठ रहा है, बजट में भी साफ कहा गया है कि बैंक बन्द होने की स्थिति में लोगों के सिर्फ 5 लाख रुपये तक ही सुरक्षित रहेंगे। लोग आज असमंजस की स्थिति में हैं।