एस.डी.एम. सदर ने तीन बूथ लेवल अधिकारियों को किया सम्मानित

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी (ना.) सदर बिलासपुर रामेश्वर द्वारा 48-बिलासपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के तीन बूथ लेवल अधिकारियों को सम्मानित किया गया। विधानसभा के मतदान केन्द्र 21-तल्याणा-1 के अनिल कुमार, 32-मल्यावर-1 की पावन कुमारी तथा 97-माणवां की सुषमा कुमारी को लोक सभा निर्वाचन 2019, मतदाता सत्यापन कार्यक्रम (म्टच्) और मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम 2020 में सराहनीय कार्य करने के लिए उपमण्डलाधिकारी (ना.) सदर बिलासपुर रामेश्वर द्वारा एक समारोह में इन तीनों बूथ लेवल अधिकारियों को सम्मानित किया गया। उपमण्डलाधिकारी ने सभी बूथ लेवल अधिकारियों से अपील की कि वे सभी अपने-अपने कार्य को कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी से करें ताकि मतदाता सूचियों में किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि न रहे। भविष्य में भी बेहतर कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों को सम्मानित किया जायेगा।