सरस्वती विद्या मंदिर सुन्हांनी में मनाया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह
सरस्वती विद्या मंदिर सुन्हांनी में वार्षिक पारितोषिक वितरण धूमधाम से मनाया गया। इसकी अध्यक्षता सेवानिवृत प्रधानाचार्य सत्यपाल शर्मा ने की। इस कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन संजय चौधरी भी उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता के रूप में जिला समिति बिलासपुर के कोषाध्यक्ष संतराम शर्मा उपस्थित थे। उन्होंने वैदिक गणित विद्या भारती द्वारा निर्धारित पांच आधारभूत विषयों पर प्रकाश डाला। विद्यालय की मुख्य शिक्षिका सीमा देवी ने पाठशाला की गतिविधियों की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत गाकर किया गया। उसके उपरांत शिशु कक्षा के बच्चों ने दिल है छोटा सा, कक्षा प्रथम के बच्चों ने नाटी प्रस्तुत की। कक्षा चतुर्थ व पंचम के बच्चों द्वारा मेरे प्यारे वतन गीत पर नृत्य कर के देशभक्ति का संदेश दिया आर्यन व साथियों ने हास्य नाटक प्रस्तुत करके सभी को खूब हंसाया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के प्रधान प्रेम सिंह वर्मा ने अभिभावकों को सचेत किया कि बच्चों को मोबाइल फोन उपलब्ध न करवाएं और उनकी बाकी गतिविधियों पर भी नजर रखें। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा मेधावी बच्चों को पारितोषिक वितरित किए गए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान राजेश महाजन , कुलदीप रतन , गायत्री गौतम व स्थानीय विद्यालय के बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित रहे।
