विद्युत के अघोषित कटों से परेशान नादौन

विकासखंड नादौन के किटपल सहित आसपास के अन्य गावों के लोग विद्युत के अघोषित कटों से परेशान हैं। स्थानीय लोगों सुरेंदर, विजय, महेश, जगदीश, ओम प्रकाश, विधीचंद सहित अन्य लोगों ने बताया कि गत कई दिनों से अक्सर सुबह 6:00 बजे लाइट चली जाती है तथा उसके बाद 10:00 बजे तक ही लाइट आती है। लोगों ने बताया कि करीब 4 घंटे विद्युत आपूर्ति बंद रहती है। उन्होंने बताया कि इससे सबसे अधिक परेशानी शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले बच्चों तथा नौकरी पेशा करने वाली लोगों को हो रही है। लोगों ने बताया कि सुबह के समय हर किसी को अपने कार्यालय तथा विद्यार्थियों को अपने शिक्षण संस्थानों तक पहुंचने कि जल्दी रहती है, वहीं परीक्षाएं सिर पर होने के कारण स्कूली बच्चों को भी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि विभाग द्वारा बिना किसी सूचना के यह कट लगाए जाने से परेशानी और भी बढ़ जाती है। स्थानीय लोगों ने विभाग से मांग की है कि इस समस्या का शीघ्र समाधान करवाया जाए। इस संबंध में विभाग के एसडीओ धनेटा रविंद्र शर्मा ने बताया कि तकनीकी कारणों से समस्या पेश आ रही थी, जिसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अगले कुछ दिनों में समस्या का पूरा सावधान कर लिया जाएगा। उन्होंने लोगों से सहयोग का आग्रह किया है।