बंबर ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा किए जा रहे चुनाव प्रचार पर जताई कड़ी आपत्ति

कांग्रेस पार्टी के प्रमुख नेता एवं पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने दिल्ली विधान सभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के विरुद्ध मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा किए जा रहे कथित उल्टे –सीधे चुनाव प्रचार पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा है कि वास्तव में मुख्यमंत्री यह भूल रहे हैं कि वे हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में नहीं बल्कि दिल्ली, देश की राजधानी में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के दिल्ली में चुनाव प्रचार से संबन्धित शिमला से प्रकाशित एक समाचार पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बंबर ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने दिल्ली की जनता को भी हिमाचल की जनता समझने की भारी भूल की है लेकिन 11 फरवरी को परिणाम निकलने पर उन्हें आभास हो जाएगा कि हिमाचल की जनता और दिल्ली की जनता में कितना अंतर है। बंबर ठाकुर ने कहा कि निश्चित ही हिमाचल के जनता बहुत भोली- भाली और अधिकांशतया बड़े- बड़े नेताओं के झूठे झांसों और वादों पर विश्वास कर लेती है, जैसा कि पिछले संसदीय चुनाव में प्रदेश में स्पष्ट रूप से प्रमाणित हुआ है। किन्तु दिल्ली की जनता बड़े- बड़े नेताओं को बहुत अच्छे ढंग से जानती –पहचानती है और उनकी कथनी और करनी, झांसों, वादों और दावों की असलियत से पूरी तरह वाकिफ है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री और उनकी पार्टी भाजपा यदि दिल्ली में हिमाचल वाला करिश्मा करने की सोच रहे हैं, तो उनके सारे दावे निश्चित रूप से छलावा ही प्रमाणित होंगे। बंबर ठाकुर का कहना था कि दिल्ली के लोग जानते हैं कि इस समय देश पर शासन करने वाले प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेत्रत्व में महंगाई सातवें आसमान पर पहुंच गई है जबकि इस समय बेरोजगारी का आंकड़ा अब तक के सभी आंकड़ों में सबसे ऊपर है और देश की अर्थ –व्यवस्था को जितनी हानि भाजपा के राज में इन पिछले वर्षों में हुई है, वह भी एक रिकार्ड है। बंबर ठाकुर ने पूछा कि क्या मुख्यमंत्री दिल्ली में जाकर लोगों को यह समझाने का प्रयास कर रहे हैं कि जिस प्रकार भाजपा शासित राज्यों के करोड़ों लोग इस पार्टी की मनमानी व जनविरोधी नीतियों का कथित दंड भोग रहे हैं, उन नीतियों को वे दिल्ली पर थोपने के लिए भाजपा को स्थापित करें। बंबर ठाकुर ने कहा कि वे पिछले दिनों ही दिल्ली से वापिस लौटे हैं और दावे के साथ कह सकते हैं कि केजरीवाल की नौटंकी से तंग आ चुके दिल्ली के निवासी दोबारा कांग्रेस पार्टी को शीला दीक्षित समय की विकास –प्रगति व सुविधाओं की धारा बहाने वाली कांग्रेस पार्टी को विजयी बनाएगे