कोरोना वायरस से बचाव के लिए सावधानी व जागरूकता आवश्यक - राजेश्वर गोयल

उपायुक्त राजेश्वर गोयल की अध्यक्षता में बचत भवन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस, डेंगू की रोकथाम, स्वाईन फ्लू व स्क्रब टाईफस पर बैठक आयोजित की गई, जिस पर उपायुक्त ने कहा कि इन रोगों के बचाव के लिए सावधानी व जागरूकता इसका बचाव है। उपायुक्त ने कहा कि ऐसे व्यक्ति जो हाल ही में चीन से आए है, व उन्हें अचानक बुखार, खांसी, सांस लेने में परेशानी हो तो वे तत्काल अपने निकटवर्ती राजकीय चिकित्सालय में सूचना देकर निशुल्क स्वास्थ्य उपचार करवा सकते है। ऐसे व्यक्ति जिनमें चीन से आकर ऐसे लक्षण पाए जाए वो एहतियात के तौर पर कम से कम 28 दिन अपने घर पर रहे तथा खांसने और छीकने पर रूमाल या कपड़ा मुंह पर रखे तथा वार्तालाप करते समय उचित दूरी बनाए व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करे। उपायुक्त ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि वह जुखाम-खांसी वाले रोगियों की पर्ची के लिए अलग काउंटर बनाने की व्यवस्था करें। उपायुक्त ने कहा कि डेंगू के होने के कारण तेज बुखार, तेज सिर दर्द, पीठ दर्द, आंख को हिलाने में दर्द होना इत्यादि इसके लक्षण है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वो अपने घरों के बाहर पानी इक्ट्ठा ना होने दें व साफ सफाई का ध्यान रखे। इसी प्रकार स्वाईन फ्लू में भी बुखार, खांसी, गले का दर्द, नाक बहना इसके लक्षण है। ऐसे लक्षण पाए जाने पर मरीज तुरंत नजदीकी चिकित्सालय में अपना ईलाज करवाएं, इसका ईलाज सभी सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध है। उपायुक्त ने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समय-समय पर फोगिंग (स्प्रे) करे। उपायुक्त ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि वो इन रोगों से होने वाले बचाव व इनका उपचार करने हेतु प्रचार साम्रगी बंटवाना सुनिश्चित करें ताकि लोग इन रोगों से अपना बचाव कर सके। इस अवसर पर एडीएम विनय धीमान, एसडीएम सदर रामेश्वर, पी ओ डी आर डी ए संजीत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ प्रकाश दरोच भी उपस्थित रहे।