भजन गायक अभिषेक सोनी ने बांधा समां

बिलासपुर के लुहणू मैदान के साथ स्थित बजरंगबली मंदिर में बजरंगबली मंदिर भंडारा कार्य समिति के तत्वावधान में शुक्रवार शाम को भजन संध्या व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक अभिषेक सोनी ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालुओं को खूब झूमाया। वहीं, बिलासपुर के उभरते युवा गायक अभिषेक कुमार ने भी हिंदी व पंजाबी भेंटों की बेहतरीन प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय बनाया। अभिषेक कुमार ने गणेश वंदना आओ जी मनाइए शिव गौरां दे लाल नू से भजन संध्या की शुरूआत करते हुए जागरण के लिए सारी रात दे दी, श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में, कृष्णा तेरी मुरली ते, नचना श्याम दे नाल, भवन बड़ा ऊंची धार व मां मेरियां मजबूरियां आदि भेंटें प्रस्तुत की। इसके बाद मंच पर आए भजन गायक अभिषेक सोनी ने गुरू वंदना से आगाज करते हुए दुनिया में देव हजारों हैं, जन्म लियो मेरे रघुराई, दुनिया चले ना श्रीराम के बिना, तेरा रब्ब नहीं बसदा दूर, मेरा ध्यान लगे फकीरी में, तू है मेरा एक सांवरा, सांवली सूरत पे मोहन, श्याम चंदा है श्यामा चकोरी, मेरा भोला है भंडारी, नाहर सिंहा सरदारा, सावरियां आजा, काली कमली वाला व बोलो सारे मिलके आदि भजनों के साथ श्रद्धालुओं को भक्तिरस का पान करवाया। वहीं, इस दौरान आयोजित विशाल भंडारे में स्थानीय व आसपास के क्षेत्र के सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर समिति के प्रधान मदन पुंडीर, उपप्रधान सन्नी, महासचिव प्रेम सिंह, संजय कुमार, कुलदीप, अनिल माहू, भीम सिंह, जयकुमार, सुनील, रमेश, कमल व अनूप सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।