युवा कांग्रेस झंडुत्ता ने एन आर यू नेशनल रजिस्टर ऑफ अनइंप्लॉयमेंट को किया लांच
युवा कांग्रेस झंडुत्ता की समीक्षा बैठक बरठी के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में हुई जिसकी अध्यक्षता युवा कांग्रेस झंडूता के अध्यक्ष सुरेश नेगी ने की। इस बैठक में हमीरपुर लोकसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मनिंदर कटोच ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की तथा इस बैठक में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव विवेक कुमार विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। बैठक में झंडूता युवा कांग्रेस के प्रभारी सुक्रांत भाटिया भी उपस्थित रहे। इस बैठक में पूर्व में हुए कार्यों की समीक्षा की गई एवं आने वाले समय में झंडूता के अंदर युवा कांग्रेस क्या कार्यक्रम करेगी उसके ऊपर विस्तार रूप से चर्चा हुई साथ ही युवा कांग्रेस के द्वारा जो चलाया जा रहा है एक अभियान है एन आर यू नेशनल रजिस्टर ऑफ अनइंप्लॉयमेंट इसको भी लांच किया गया। इस पर सभी पदाधिकारियों द्वारा तय किए नंबर पर मिस कॉल देकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई एवं एन आर यू में अपना रजिस्ट्रेशन करवाई। बैठक में विवेक कुमार ने कहा कि आज झंडुता विधानसभा क्षेत्र के अंदर नशा माफिया शराब माफिया एवं खनन माफिया पूरी तरह से हावी है। आज सड़कों की हालत दयनीय है। सरकारी कर्मचारी राजनीतिक द्वेष की भावना से प्रताड़ित किए जा रहे हैं तथा विधायक महोदय हवा-हवाई घोषणाएं करे जा रहे हैं जिसका आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी पोल खोल अभियान के साथ उनकी सच्चाई जग जाहिर करेंगे। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के पदाधिकारियों को धरातल पर जाकर लोगों को केंद्र व प्रदेश की जनविरोधी नीतियों का प्रचार प्रसार करना चाहिए ताकि लोगों को हकीकत का पता चले। हमीरपुर लोकसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मनिंदर कटोच ने कहा कि आज प्रदेश और देश के अंदर बढ़ती बेरोज़गारी मुख्य चिंता का कारण है। आज भारतीय जनता पार्टी मुख्य मुद्दों से ध्यान भटका कर लोगों को आपस में धर्म के नाम पर जाति के नाम पर लगवाने का कार्य कर रही है जोकि सरासर सहन नहीं होगा इसीलिए युवा कांग्रेस ने एन आर यू प्रोग्राम चलाया हुआ है इस प्रोग्राम के तहत सभी बेरोजगार युवाओं महिलाओं की आवाज को युवा कांग्रेस संसद तक पहुंचाने का कार्य करेगी । तथा इस कार्यक्रम को पंचायत स्तर पर और बूथ स्तर पर ले जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।
