बिलासपुर के होला मोहल्ला मेले के लिए किए व्यापक प्रबंध

बिलासपुर जिले में होने वाले होला मोहल्ला मेले में 15 अतिरिक्त गृहरक्षक तैनात होंगे। यह निर्णय न्यास की बैठक में लिया गया। न्यास अध्यक्ष सुभाष गौतम ने बताया कि पांच से 10 मार्च तक चलने वाले होला मोहल्ला में सिख श्रद्धालुओं की संख्या काफी अधिक होती है। ऐसे में गुरु का लाहौर बस्सी में पुलिस व गृहरक्षक के लगभग 100 कर्मचारी बस्सी में तैनात रहेंगे, 25 कर्मचारी नयना देवी में तैनात रहेंगे। मंदिर न्यास पुलिस को 15 गृहरक्षक उपलब्ध करवाएगा। इस दौरान कौलावाला टोबा व नयना देवी के अस्पताल 24 घंटे खुले रहेंगे। आपात स्थिति में एंबुलेंस तैनात रहेगी। अस्पतालों में पर्याप्त दवाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं। लंगर व्यवस्था सुधारी जाएगी। लंगर में खादी पायदान और दस्ताने पहनकर कर्मचारी भोजन परोस रहे हैं। न्यास लोक निर्माण विभाग कार्यालय के पास व बस स्टैंड के पास शौचालय तैयार कर रहा है। शौचालय की ऊपरी मंजिल पर प्रतीक्षालय बनाया जा रहा है। करीब 1000 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होगी। न्यास एसी भी लगाएगा। इस योजना पर न्यास लगभग एक करोड़ रुपये खर्च करेगा। पुलिस कर्मियों के लिए पांच गुमटियां का निर्माण किया जाएगा। इस पर करीब 12 लाख रुपये खर्च होंगे। घवांडल से मंदिर गुफा तक सड़क को ठीक करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने न्यास से 80 लाख रुपये का एस्टीमेट दिया है।