आंतरिक खुशी विषय पर किया एक संगोष्ठी का आयोजन
राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय बिलासपुर में गैर सरकारी संस्था फ्रेंड्स हेल्प एंड डेवलपमेंट क्लब द्वारा आंतरिक खुशी विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें संस्था के संयोजक मनीष शर्मा एवम् सह संयोजक मोनिका राव, पंकज सहगल द्वारा विचार व्यक्त किए गए। इसी के साथ वीरेंद्र, शिव कुमार, गौरव शर्मा का भी इसमें योगदान रहा। महाविद्यालय के प्राचार्य राम कृष्ण, प्रोफेसर सुरेन्द्र एवं हेमा ठाकुर द्वारा आंतरिक खुशी विषय पर अत्यंत गहन विचार रखे गए और महाविद्यालय के विद्यार्थियों को बहुत ही अच्छा दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही इस संस्था द्वारा कांगड़ा के धनेटा की एक बच्ची जिसके दोनों गुर्दे खराब हो चुके हैं उनकी मदद स्वरूप 10,000 रूपये की दान राशि भी एकत्रित की गई जिसे जल्द ही उन्हें दे दिया जाएगा। यह संस्था विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई एक संस्था है जो जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए कार्य रही है।
