समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को हर प्रकार की सुविधाएं प्रदान करवाना सरकार का लक्ष्य - वीरेन्द्र कवंर

जनता और सरकार के मध्य सीधा सवांद स्थापित हो सके उसके लिए प्रदेश सरकार ने जन मंच कार्यक्रम आरम्भ किया है। यह बात ग्रामीण विकास, पंचायती राज, पशु पालन एवं मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कवंर ने घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के तहत पुलिस स्टेशन भराड़ी के प्रागंण में आयोजित जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कही। जनमंच कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं की 6 पंचायतों के निवासियों की समस्याओं को सुना गया तथा उनका मौके पर समाधान किया गया। उन्होंने कहा कि 14वें वित्त आयोग के तहत पंचायतों को 31 मार्च 2020 तक खर्च करने के निर्देश दिए गए थे, जिसमें से अधिकतम धन व्यय किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि 15वें वित्तायोग की ग्रांट हिमाचल प्रदेश को स्वीकृत हुई है। इसके लिए वीरेंद्र कवंर ने केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस धन से पंचायतों में विकास कार्यों की रफ्तार और बढ़ेगी। इस अवसर पर ग्रामीण विकास पंचायती राज एवं पशुपालन मंत्री ने पशु को टैग लगाकर इसका शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि टेग लगने से लोगों को आवारा पशुओं से हो रही असुविधा पर भी लगाम लगेगी क्योंकि इस टैग में ऐसी चीप लगी है जिसमे पशु से सम्बंधित पूरी जानकारी पशुपालन विभाग के पास उपलब्ध रहेगी। इस मौके पर विधायक राजेंद्र गर्ग ने कहा कि लोगों का जनमंच कार्यक्रम में विश्वास बढा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं जनमंच का दूसरा चरण शुरू हो गया है। उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने मुख्यातिथि तथा अन्य अतिथितियों का स्वागत करते हुए जानकारी दी की जनमंच कार्यक्रम में कुल 216 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिनमे 114 आवेदन पत्र शिकायतों से सम्बंधित तथा 102 आवेदन पत्र मांगों से सम्बंधित प्राप्त हुए है। उन्होंने बताया कि प्री-जनमंच में कुल 115 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें 85 शिकायतें व 30 मांगों के आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 66 शिकायतों व 23 मांगों का निपटारा कर दिया गया है।उन्होंने बताया कि जनमंच कार्यक्रम के दौरान मौके पर 101 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिसमें 29 शिकायतें तथा 72 मांगों से सम्बन्धित आवेदन आए, जिन्हें सम्बन्धित अधिकारियों को सौंपा गया तथा समयबद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न 38 प्रमाण पत्र जारी किए गए तथा 102 आधार कार्ड अपडेट व एक नया आधार कार्ड बनाया गया। स्वास्थ्य विभाग ने 370 व आयुर्वेदिक के 180 तथा होम्यिोपैथिक 176 लोगों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें निशुल्क दवाईयां भी वितरित कि गई, 40 विकलांगता प्रमाण पत्र बनाए गए, 34 हिमकेयर, 30 आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोगय योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाए गए। राजस्व विभाग द्वारा मौके पर 5 रजिस्ट्री भी की गई। बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ योजना के तहत 5 बेटियों को 12-12 हजार रूपये की एफडी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा, डी एफ ओ सरोज भाई पटेल, एसडीएम शशि पाल शर्मा के अतिरिक्त सम्बन्धित पंचायतों के प्रतिनिधि और जिला अधिकारी तथा पदाधिकारी उपस्थित रहे।