बिलासपुर की बेटी रशिम चंदेल ने न्यायाधीश बन हासिल किया मुकाम
( words)

हमीरपुर से तीन बार सांसद रहे सुरेश चंदेल की बेटी रशिम चंदेल बतौर न्यायाधीश अब झारखंड न्यायिक सेवा में अपनी सेवाएँ देंगे। पत्रकारों से बातचीत कर रशिम चंदेल ने बताया कि सबसे पहले वह अपने माता पिता का धन्यवाद करती हैं जिन्होंने हर पल उसका साथ दिया, काफ़ी निराशाओं के बाद भी परिवार ने मुझ पर भरोसा रखा और हमेशा मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। रशिम ने बताया कि पिछले पाँच वर्षों से लगातार प्रयास करती रही लेकिन काफ़ी परिश्रम करने के बाद आज जाकर ये मुकाम हासिल हुआ। उन्होंने ख़ासतौर पर राहुल यादव एवं कृष्णा मुंजाल और पंजाब विश्वविद्यालय के सभी अध्यापकों का भी धन्यवाद किया जिन्होंने हर समय बेहतर शिक्षा प्रदान की। उन्होंने भविष्य में न्यायिक शिक्षा के क्षेत्र में तेयार हो रहे छात्रों को सन्देश दिया कि हमेशा मेहनत करते रहना चाहिए और जो भी परिस्तिथि आए अपने लक्ष्य से कभी भी भटकना नहीं चाहिए और निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि वह अपने जीवन में स्वामी विवेकानंद को अपना आदर्श मानती हैं और उनकी हर बात को धारण करने का प्रयास करती हैं। रशिम के पिता और पूर्व सांसद सुरेश चंदेल ने इसे रशिम की मेहनत बताते हुए कहा कि उसे अपनी बेटी पर गर्व है। रशिम की माता अनीता चंदेल ने भी इस उपलब्धि पर प्रसनता जाहिर करते हुए सभी शुभ चिंतकों का आभार प्रकट किया है।