केंद्र सरकार देश के अंदर लगातार बढ़ती हुई महंगाई को रोक पाने में असमर्थ : आशीष ठाकुर
प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस आशीष ठाकुर ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार देश के अंदर लगातार बढ़ती हुई महंगाई को रोक पाने में असमर्थ दिखती हुई नजर आ रही है। आए दिन महंगाई आसमान छू रही है जिससे आम जनता का जीना दुष्वार हो रहा है। आशीष ठाकुर ने आरोप लगाया कि सत्ता हथियाने के लिए भाजपा ने लोगों से वायदा किया था कि सत्ता में आते ही वो महंगाई पर नियंत्रण करेंगे, पर आज के जो हालात हैं उससे प्रतीत होता है कि सरकार की कथनी और करनी में ज़मीन आसमान का अंतर है। हाल ही में केंद्र सरकार ने रसोई गेस के दामों में बेतहाशा वृद्धि कर दी है। पेट्रोल, डीज़ल के दाम रोज़ बढ़ रहे हैं,आशीष ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने उज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर तो लोगों को बांट दिए पर अब उन सिलेंडरों को भरवाने के लिए आम जनता को भारी भरकम अदायगी करनी पड़ रही है, जिससे आम जनता में रोष की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द महंगाई पर नियंत्रण किया जाए ताकि आम जनमानस को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ती महंगाई के खिलाफ युवा कांग्रेस बूथ स्तर पर जाएगी और लोगों को केंद्र की जनविरोधी नीतियों के बारे में अवगत करेगी और इसका खामियाजा सरकार को आने वाले चुनावों में भुगतना पड़ेग।
