महंगाई के खिलाफ बिलासपुर युवा कांग्रेस ने खोला मोर्चा
बिलासपुर युवा कांग्रेस की बैठक कांग्रेस भवन बिलासपुर में संम्पन हुई, बैठक की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस आशीष ठाकुर ने की। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव एवम प्रभारी सदर युवा कांग्रेस सुक्रान्त भाटिया उपस्थित रहे। इस मौके पर युवाओं को सम्बोधित करते हुए आशीष ठाकुर एवम सुक्रान्त भाटिया ने कहा कि सत्ता हथियाने के लिए मोदी ने जनता से झूठे वायदे किये थे कि वो सत्ता में आते ही महंगाई ओर बेरोजगारी पर नियंत्रण पाएंगे पर जो आज की स्थिति बनी हुई है वो बिल्कुल विपरीत है। आज महंगाई आसमान छू रही है, गैस सिलेंडरों के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है, पेट्रोल, डीज़ल की कीमतें दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। आशीष ठाकुर ने कहा कि मोदी ने देश के युवाओं के साथ बहुत बड़ा फरेब किया है। मोदी कहा करते थे कि वो हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार मुहैया करवाएंगे पर आज हालात ऐसे बने हुए है कि अकेले हिमाचल प्रदेश के अंदर लगभग 9 लाख युवा बेरोजगार घूम रहे है इन युवाओं की कोई सुध नहीं ले रहा है। इस मौके पर सुक्रान्त भाटिया ने बेरोजगारी रेजिस्टर बनाने के लिए युवाओं से मिस्ड कॉल करवाई और मांग की की जल्द से जल्द केंद्र सरकार बेरोजगारी रजिस्टर बनाये। इस मौके पर युवाओं के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन किया गया और केंद्र की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई उसके पश्चात जिलाधीश बिलासपुर राजेश्वर गोयल के माध्यम से राष्ट्पति को ज्ञापन प्रेषित किया गया जिसमे युवा कांग्रेस ने मांग की कि राष्ट्रपति केंद्र सरकार को आदेश जारी करे और शीघ्र अति शीघ्र महंगाई और बेरोजगारी पर लगाम लगाई जाए। आशीष ठाकुर ने केंद्र सरकार को चेताया कि अगर उक्त समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो बूथ स्तर पर जाकर केंद्र सरकार की जनविरोधी नितीयों का प्रसार एवम प्रचार करेंगे।
