महाशिवरात्रि पर्व पर शिव दुर्गा मंदिर परनाल में विशाल जागरण का आयोजन
महाशिवरात्रि पर्व पर शिव दुर्गा मंदिर परनाल में विशाल जागरण का आयोजन किया गया जिसमें जय मां काली म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को खूब झूमाया। इसमें मुनीष भारद्वाज, अर्चना ठाकुर व भजन गायक अभिषेक सोनी ने शिव महिमा का गुणगान किया। इसके साथ मनमोहक झांकियां भी प्रस्तुत की गई। गायक मुनीष भारद्वाज ने गणेश वंदना से जागरण की शुरूआत करते हुए भोले गंगा तेरी, कदो औणा मइया जी, कृष्ण आजा चोरी-चोरी, मेरा भोला है भंडारी, नाहर सिंहा सरदारा, भोले दी बारात व शेर पे सवार होकर आदि भजनों से श्रद्धालुओं को नचाया। साथ ही अर्चना ठाकुर ने अपनी सुरीली आवाज से पैसा पैसा, जगराते वाली रात, मेले जाणा कालका दे, शेर चढ़ी चढ़ आई मेरी मां आदि भजनों की प्रस्तुति दी। वहीं, भजन गायक अभिषेक सोनी ने गुरू वंदना से शुरूआत करते हुए जरा सामने तो आओ शेरावालिए, कभी फुर्सत हो तो जगदंबे, मेरा ध्यान लगे फकीरी में, उड़ देया पंछिया, नी मैं नचना श्याम दे नाल, भवन बड़ा उच्ची धार माइए, बोलो सारे मिलके, आप नचावे श्याम व नैण तेरे मां नैणा देवी सहित कई भजन प्रस्तुत कर पंडाल में उपस्थित श्रद्धालुओं को झूमने के लिए विवश कर दिया। इसके अलावा जागरण में प्यारे लाल आट्र्स ग्रुप के कलाकारों ने शिव पार्वती, मां काली, मां वैष्णों देवी जी व श्री कृष्ण जी की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की। अंत में मंदिर कमेटी द्वारा जागरण पार्टी व उपस्थित सभी भक्तजनों का आभार प्रकट किया गया।
