सरकार लोगों को सब्ज बाग दिखाने का काम तुरंत बंद करे
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जिला संयोजक पूर्णेन्द्र मोहन कश्यप ने कहा है कि सरकार लोगों को सब्ज बाग दिखाने और झूठे वादों से आम जनता को ठगने का काम तुरंत बंद करे और बिलासपुर के बंदला के लिए स्वीकृत राष्ट्रीय हाईड्रो इंजीनियरिंग कालेज की कक्षाएं अपने पूर्व वादे अनुसार तुरंत बिलासपुर में चालू की जाये तथा उसमें प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विदद्यार्थियों को उचित राहत पहुंचाई जाये।
पूर्णेद्र मोहन कश्यप ने कहा कि सरकार द्वारा प्रशिक्षार्थियों से किए वादे को पूरा न कर पाने के कारण उनके द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन व हड़ताल का आम आदमी पार्टी पुरजोर समर्थन करती है। उन्होने उनकी सभी मांगों को न्यायोचित बताते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से तुरंत उन्हें पूरा करने की मांग की है। पूर्णेद्र मोहन कश्यप ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहाँ बिलासपुर नगर के साथ लगती बंदला पहाड़ी पर निर्माणाधीन देश के पहले व एक मात्र हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज भवन का शिलान्यास किया था और घोषणा की थी की अगले वर्ष से इस कालेज की कक्षाएं यहाँ बंदला में याफिर बिलासपुर नगर में आरंभ कर दी जाएगी किन्तु कोई डेढ़ वर्ष बीत जाने पर भी इस ओर सरकार द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि परिणाम स्वरूप अब नगरोटा बगवां में विदद्यार्थियों द्वारा निराश- हताश होकर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं , क्यूँ कि उन्हें जब नगरोटा में प्रवेश दिया गया था , तो इसकी कक्षाएं बिलासपुर में स्थानांतरित किए जाने का वादा किया गया था , जिसके पूरा न होने के कारण विदद्यार्थियों में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है कि उन्हें एआईसीटी की मान्यता मिल पाएगी भी या नहीं और इसी कारण से उनमें भय पैदा हो गया है कि कहीं उनका भविष्य अंधकारमय न हो जाये। पूर्णेद्र मोहन कश्यप ने कहा कि बंदला में निर्माणाधीन इस कालेज भवन का निर्माण भी धीमी गति से चलाया जा रहा है। उन्होने सरकार से मांग की है कि इस भवन का निर्माण शीघ्र अतिशीघ्र सम्पन्न करवाने के लिए उचित कदम उठाए जाएँ और छात्रों की मांग को पूरा करते हुए तुरंत प्रभाव से इस कालेज की कक्षाओं को बिलासपुर में चालू करने के आदेश दिये जाएँ।
